Yalgaar 2022
प्रहार कर प्रहार कर हारकर तू एक बार और प्रहार कर
भूले ना तू वो शूल यूँ ही पैरों में संभालकर
संभाल कर और संभाल कर तीव्र खोज, एक प्रहार कर
प्रहार कर हारकर तू एक बार और प्रहार कर
संवारे ना सिर्फ खुदकी ज़िंदगी प्रचंड प्रसन्न भोले बाबा करोड़ों संवारकर
प्रहार कर प्रहार कर हारकर तू एक बार और प्रहार कर
रामभक्त भूमज तू बुद्ध शक्ति का तू जाप कर जाप कर
अंतहीन अब और नहीं तू विवेकहीन कर प्रबल पाप हो रहा क्षीण
पुण्य का दाधीच वज्र ले विद्युत प्रहार कर
संहार कर हर मुश्किल पर एक और तू प्रहार कर
निर्भीक शिव तू, सत्य सा डट शक्ति का जाप कर
प्रहार कर प्रहार कर हारकर तू एक बार और प्रहार कर
कर्म जिज्ञासा का अलौकिक श्रृंगार कर
प्रहार कर प्रहार कर हारकर तू एक बार और प्रहार कर
दुनिया कहे १०० तू हज़ार होने का प्रमाण कर
लेकिन बस एक, एक बार और
प्रहार कर हारकर तू एक बार और प्रहार कर
ऊर्जा की देहलीज पर आके न तू खो संयम
पकड़ विनम्रता और दृढ़ शीतल तेज़ औज़ का नियम
काया कल्प करुणा कृष्ण तरु समीप कलियुग का अवतार भर
प्रहार कर हारकर तू एक बार और प्रहार कर
Comments
Post a Comment